Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online 2023
Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online, Form PDF, Status, Internship.
Berojgari Bhatta Rajasthan: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई है राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 राजस्थान सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर दिया जाता है पिछली सरकार में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता को शुरू किया गया था उसके बाद में राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस बेरोजगारी भत्ता को 5 गुना तक बढ़ा दिया था अब राजस्थान सरकार के बजट भाषण के अंतर्गत दोबारा इस योजना को बढ़ा दिया गया है और मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के नाम से दिया गया है, अब राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को ₹4000 प्रति माह और युवतियों को ₹4500 दिए जाएंगे।
Scheme Name | Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana (MUSY) |
Launched By | Rajasthan Govt. |
State | Rajasthan |
Status | Active |
Benefits Duration | 24 Months |
Official Website | Employment.livelihoods.rajasthan.gov.in |
Berojgari Bhatta Rajasthan 2023 | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 4500 रूपए
Berojgari Bhatta Rajasthan 2023: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए अब नए नियम बदल गए हैं राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के सभी New Rule हमने नीचे आपको PDF के रूप में उपलब्ध करवा दिए हैं राजस्थान बेरोजगारी भत्ता सिर्फ राजस्थान के युवाओं के लिए यह जिनके पढ़ाई पूरी होने के बाद में नौकरी नहीं लगी हो ऐसे युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा संबल योजना भी है ज्यादातर इस योजना को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से जानते हैं।
Rajasthan Berojgari Bhatta in Hindi
Rajasthan Berojgari Bhatta in Hindi: जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे देश के बेरोजगारी कि समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। और राजस्थान में युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है राजस्थान के बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश तो कर रहे है लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से वह अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे है इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना को आरम्भ किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार लड़को को प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि और लड़कियों को प्रतिमाह 4500 रूपये की धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान करना है।
Rajasthan Unemployment Allowance का आवेदन कैसे करें आवेदन करने के बाद में आपका पैसा आया या नहीं इसकी स्टेटस कैसे चेक करें इन सब की जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा इन सब का डायरेक्ट लिंक भी हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है।
Rajasthan Berojgari Bhatta New Guidelines 2023
Rajasthan Berojgari Bhatta New Guidelines 2023: अब राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लेने वालाें के लिए 3 महीने की स्किल ट्रेनिंग और 4 घंटे रोजाना की इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी है। जिन्हाेंने B Ed, B Tech, MBBS, बीएससी नर्सिंग, बीफार्मा डिग्री या डिप्लाेमा या सर्टिफिकेट कर रखा है। आवेदकों को स्किल ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है।
Berojgari Bhatta Internship 2023 | बेरोजगारी भत्ता इंटर्नशिप प्रक्रिया
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के स्वीकृत आवेदक के लिए इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा, किसी भी सरकारी विभाग या उपक्रम में प्रतिदिन 4 घंटे इंटरशिप प्रदान की जाएगी.
- इंटर्नशिप भत्ता प्राप्त होने तक लगातार जारी रखना होगा और यह अवधि अधिकतम 2 वर्ष की होगी.
- यदि किसी कारणवश इंटर्नशिप को वर्ष के मध्य में समाप्त कर दिया जाता है, तो इसे Berojgari Bhatta बंद कर दिया जाएगा, और दोबारा आवेदन करने या भत्ता पाने के लिए अपात्र माना जाएगा.
- Berojgar Bhatta Internship Form PDF केवल कार्यालय समय के दौरान की जाएगी.
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता मे इंटर्नशिप के दोरान महीने में एक दिन अनुपस्थित रहने पर कटौती नहीं की जाएगी, अनुपस्थिति के लिए बेरोजगारी भत्ता आनुपातिक रूप से काटा जाएगा
कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया ( Berojgari Bhatta Internship )
- कौशल प्रशिक्षण न्यूनतम 3 माह के लिए अनिवार्य होगा !
- प्रशिक्षण RSLDC और इसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से मान्य होगा !
- यदि आवेदक ने पहले ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम (जैसे B ed, B Tech, MBBS, B. Sc. Nursing, B. Pharma आदि) डिग्री या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र किया है, तो तीन महीने के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता में पात्रता शर्तों को पूरा करने पर आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
- प्रशिक्षण या व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र अपलोड करने पर भत्ता स्वीकृत किया जाएगा।
Read this >>> Rajasthan Police Exam Date
Berojgari Bhatta Rajasthan Eligibility
Berojgari Bhatta Rajasthan Eligibility: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 का लाभ उठाने पात्रता की शर्तें होनी चाहिए जो बेरोजगार पूरी कर रहा हो।
- Berojgari Bhatta का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- बेरोजगार अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की अन्य भत्ता योजनाओ का लाभ ले चुका युवक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
- इस योजना के तहत केवल राजस्थान राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ और युवतियों को ही पात्र माना जायेगा।
- एक ही परिवार के अधिकतम 2 अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र हैं.
- अभ्यर्थी के पास SBI बैंक का खाता होना जरूरी है. यदि SBI बैंक में खाता नहीं है तो बेरोजगारी भत्ते के लिए SBI Bank में खाता खुलवाएं.
- जिन अभ्यर्थियों ने इस Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana का पंजीकरण एवं आवेदन पहले से कर रखा है एवं भत्ते को 1 साल हो चुका है. उन अभ्यर्थियों को भत्ता रिन्यू करवाना जरूरी है. इसके लिए नजदीकी ईमित्र पर संपर्क करें.
Rajasthan Berojgari Bhatta Education Qualification
Rajasthan Berojgari Bhatta Education Qualification: इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्न Education Qualification का होना आवश्यक है।
- बेरोजगारी प्रार्थी के पास 10वीं की अंकतालिका होनी चाहिए।
- बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 का लाभ कम से कम 12वी पास युवक ही ले सकता है।
- आवेदक के पास कोई पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
Berojgari Bhatta Age Limit 2023
Berojgari Bhatta Age Limit 2023: बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विशेष योग्यजन और महिलाओं के लिए 35 वर्ष तक रखी गई है।
- SC Category- 21 to 35
- ST Category – 21 to 35
- OBC Category – 21 to 35
- General Category – 21 to 30
Raj Berojgari Bhatta Document in Hindi
Berojgari Bhatta Document in Hindi: इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों की बात करें तो किसी भी आवेदक के पास नीचे दिए गए दस्तावेज होना आवश्यक है, नीचे दी गई राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लिस्ट को देखे:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- स्वयं का आय प्रमाण पत्र
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- SSO ID Valid
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वी और 12वी की मार्कशीट
- स्नातक की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
Rajasthan Berojgari Bhatta Income Certificate Form PDF
Rajasthan Berojgari Bhatta Income Certificate: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए पुरुष अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र उसके स्वयं के नाम से बनेगा. महिला अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र भी उसके स्वम के नाम से बनेगा, शादीशुदा महिला का आय प्रमाण पत्र उसके स्वयं के नाम से बनेगा. Berojgari Bhatta के लिए अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी देख सकते हैं. या फिर आप अपने निकटतम ई-मित्र केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं. तथा नीचे दिये गए लिंक से आप बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र फार्म पीडीएफ़ डाऊनलोड कर सकते है।
Rajasthan Berojgari Bhatta Internship Form PDF
Rajasthan Berojgari Bhatta Internship Form PDF: राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2021-22 में बेरोजगारी भत्ता ₹1000 बढ़ाने की घोषणा की है. अब Berojgari Bhatta लेने वालाें के लिए 3 महीने की स्किल ट्रेनिंग और 4 घंटे रोजाना Rajasthan Berojgari Bhatta Internship करना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे. अब बेरोजगार पुरुषों को ₹4000 प्रतिमाह और महिलाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. आवेदन करने से पूर्व एक बार नए नियम अवश्य देखें। तथा नीचे दिये गये लिंक से Berojgari Bhatta Internship Form PDF को डाऊनलोड करे।
Rajasthan Berojgari Bhatta Apply Online Form 2023
Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online: ऐसे आवेदक वांछित समस्त प्रमाण पत्र, घोषणापत्र E-Sign करके अपलोड करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. विभाग द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के पश्चात योजना की समस्त शर्तों को पूर्ण करने वाले पात्र आवेदकों को नियमानुसार राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 दिया जाएगा. बेरोजगारी भत्ता के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Online Registration करना होगा. जिसके लिए अभ्यर्थियों को SSO ID की आवश्यकता पड़ेगी. जिन अभ्यर्थियों के पास SSO ID नहीं है वह अपनी SSO ID बना सकते हैं. SSO ID बनाने के बाद वह अपने समस्त दस्तावेजों के आधार पर Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply कर पाएंगे.
बेरोजगारी भत्ता योजना 2023
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2023 प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले इस योजना के बारे में जान लेना जरूरी है यह योजना राजस्थान सरकार के द्वारा उन नागरिकों के लिए चलाई जा रही है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं और पढ़ाई करने के लिए उनको आर्थिक मदद की जरूरत है । राजस्थान के नागरिक इस योजना के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ ले सकते हैं
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Form Registration Process 2023
अगर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए इस की पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तब जाकर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Process
- ➡️ सबसे पहले आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ Rajasthan Berojgari Bhatta की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ वेबसाइट के Home Page पर मौजूद Menu में आपको सबसे नीचे “Apply For Unemployment
- ➡️ जैसे ही आप Apply For Unemployment Allowance के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं एक लिंक आपके सामने खुल जाता है जो आपको SSO Rajasthan की वेबसाइट पर Redirect कर देता है ।
- ➡️ अब यहां पर या तो आपके पास पहले से SSO Rajasthan ID मौजूद होनी चाहिए अगर नहीं है तो आपको SSO ID बनानी होगी ।
- ✅ Rajasthan SSO ID क्या होता है Rajasthan SSO Portal कैसे यूज़ किया जाए इसकी जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें । ↗️
- ➡️ SSO ID और Password दर्ज कर लॉगिन करें और उसके बाद आपके सामने Unemployment Allowance Application Form खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ फॉर्म अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें ।
- ➡️ आवेदन फॉर्म सबमिट करने वक्त आप से आय प्रमाण पत्र की मांग की जा सकती है अगर आपके पास आय प्रमाण पत्र नहीं है तो आय प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन SSO Rajasthan Portal से ही बना सकते हैं ।
-
Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status Check
- ➡️ सबसे पहले राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट के Home Page पर Menu बार में मौजूद आपको एक ऑप्शन Unemployment Allowance Status का देखने को मिलेगा , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
SSOID / SSO ID Rajasthan से क्या-क्या काम किया जा सकता है ?
- SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(Rajsso ID) और पासवर्ड(Rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
- साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan Rajsso ID Login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
- राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी Rajsso ID Login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
- Sso Id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी (Sso Id) की बदौलत की जा सकती है ।
- ➡️ Unemployment Allowance Status पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको Job Seeker Registration Number और Job Seeker Date Of Birth की जानकारी दर्ज करनी होगी , जैसे यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ Search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rajasthan Berojgari Bhatta Application Form Status की जानकारी खुल कर आ जाएंगे ।
SSO ID / Rajsso Rajasthan Highlights 2023
🔥 योजना का नाम 🔥राजस्थान सिंगल साइन इन ( SSO ID Rajasthan ) 🔥 शुरू किया गया 🔥राजस्थान सरकार के द्वारा 🔥 उद्देश्य 🔥नागरिकों तक सभी सिटीजन सर्विस की पहुंच ऑनलाइन करना 🔥 लाभार्थी 🔥राजस्थान का सभी नागरिक 🔥 लाभ 🔥सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन साथ ही राजस्थान में नौकरी पाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । 🔥 स्टेटस 🔥चालू 🔥 ऑफिशियल वेबसाइट 🔥Https://Sso.Rajasthan.Gov.In/Signin CLICK HERE SSO Id के द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं । Sssm Id Service List
जिन राजस्थान के व्यक्तियों के पास अपनी Sso Id रहती है वह Sso Id Login कर बहुत सारे काम कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं ।
- ➡ SSO ID For Arms Licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
- ➡ Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
- ➡ Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
- ➡ Bank Correspondence (बैंक पत्राचार)
- ➡ Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
- ➡ BPAS (UDH)
- ➡ BRSY
- ➡ BSBY
- ➡ Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
- ➡ Challenge For Change
- ➡ CHMS
- ➡ DCEAPP
- ➡ Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
- ➡ DMRD
- ➡ Drug Control
- ➡ Drug Control Organisation(DCO)
- ➡ EBazaar
- ➡ E-Devasthan
- ➡ EHR
- ➡ EID
- ➡ E-Learning
- ➡ Employment (रोजगार)
- ➡ E-Sakhi (ई-सखी)
- ➡ Forest And Wildlife (वन और वन्य जीवन )
- ➡ GEMS
- ➡ GPS CONSULTANCY
- ➡ GST Home Portal
- ➡ HSMS
- ➡ TAD
- ➡ HTE
- ➡ IFMS-RajSSP
- ➡ IHMS
- ➡ I Start
- ➡ ITI
- ➡ APP
- ➡ E-MITRA (ईमित्र)
- ➡ E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
- ➡ JOB (नौकरी)
- ➡ JOB FAIR (नौकरी मेला )
- ➡ LDMS
- ➡ LSG (Change Of Land Use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )
नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो Sso Portal Rajasthan की बदौलत Sso Id होने पर की जा सकती है ।
Rajasthan Single Sign On | SSO ID Rajasthan Registration Process | Emitra ID Registration Process
दोस्तों वैसे तो हमने आपको ई मित्र के लिए पात्रता और मापदंड की जानकारी दे दी है, यदि आप इन सभी पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तो फिर आप अपना SSO ID E Mitra ID बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । चलिए जान लेते हैं Emitra Registration Process क्या है ?
SSO ID Registration Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको E-Mitra Rajasthan की ऑफिशल वेबसाइट SSO Rajasthan पर जाना होगा ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर आपको Log In और Registration का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
Pingback: FACT Recruitment $फर्टिलाइजर्स कंपनी में भर्ती, वेतन - 19,500/- Job Expert India
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?